1–2 minutes

प्रतिनिधी/पालिका प्रशासन : महाराष्ट्र में सालोंसे वास्तव्य करनेवाले राजस्थान के मेवाड़ प्रांत के लौहार समाज का ‘अखिल मेवाड़ लौहार समाज’ नाम से संघठन का निर्माण करते हुवे, इस संघठन की नयी कार्यकारणी घोषित की गयी है। जिसके अध्यक्ष पदपर जगदीशचन्द्र लौहार, उपाध्यक्ष शंभुलाल लौहार, महामंत्री/सचिव भरत लौहार, उपसचिव संपत लौहार, कोषाध्यक्ष कैलाश लौहार, उप कोषाध्यक्ष भावेश लोहार इनकी नियुक्ति हुवी है।

इस संगठन की मार्च महीने की मासिक बैठक संपन्न हुवी। जिसमे भगवान श्रीकृष्ण के अवतार ‘श्री सांवलिया सेठ’ मंदिर निर्माण का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस बैठक में प्रवीण लोहार, राजू लौहार, शाम लौहार, मदन लौहार, सुरेश लौहार, पवन लौहार, रतन लौहार, नारायण लौहार, गणेश लौहार, कन्हयालाल, जगदीश लौहार, भगवतीलाल, किसनलाल, कमलेश लौहार, शिवा लौहार, मदन लौहार, राकेश लौहार, मुकेश लौहार, राजू लौहार, कैलाश लौहार, भीमराज लौहार, देवीलाल लौहार आदि सदस्य उपस्थित थे।


Design a site like this with WordPress.com
Get started